Thursday 30 November 2017

पॉकेट प्रोजेक्टर को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर देख पाएंगे वीडियो, जानें और क्या है खास

यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए स्वीडिश टैक स्टार्टअप कंपनी स्वीम ने एक पॉकेट प्रोजेक्टर बनाया है। इस प्रोजेक्टर को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर वीडियो को दीवार पर देखा जा सकता है। इसकी कीमत 600 अमरीकी डॉलर यानी करीब 38,730 रुपये है। इसे मार्च 2018 तक बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे भारत में कब पेश किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। लेकिन भारतीय यूजर्स के लिए बाजार में Portronics Progenie प्रोजेक्टर मौजूद है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है।


जानें पॉकेट प्रोजेक्टर के बारे में 
इसमें 4.1 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो 358 ppi को सपोर्ट करेगा। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280×720 है। यह एंड्रॉयड 7.1 नॉगट को सपोर्ट करेगा। इस प्रोजेक्टर में यूजर्स अपनी मनपसंद एप्स को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे। इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। आपको बता दें कि इस पॉकेट स्मार्ट प्रोजेक्टर को अमरीकी टैक्नोलॉजी कंपनी टैक्सास इंस्ट्रूमैंट्स ने बनाया है। इसमें DLP मॉड्यूल लगा है जो 60-100 ल्यूमिनस को सपोर्ट करता है।

अन्य फीचर्स
इस प्रोजेक्टर में 4जी नैनो सिम स्लॉट दिया गया है। इसमें सिम इंसर्ट कर इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा वाई-फाई की सुविधा भी दी गई है। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें 2 W यानी 2 वॉट का स्पीकर दिया गया है। वहीं, ब्लूटूथ 4.1 के जरिए इसे वायरलैस स्पीकर के साथ भी कनैक्ट किया जा सकता है। इसे पावर देने के लिए 7000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फुल चार्ज होने पर 3 घंटों का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।

जानें Portronics Progenie प्रोजेक्टर के बारे में

                                                                            Portronics Progenie के फीचर्स
इसकी स्क्रीन 80 इंच की है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 854x480 है। इसकी स्क्रीन पर अलग-अलग सोर्सेज से मल्टीमीडिया कंटेंट देखने का बेहतर अनुभव प्राप्त होगा। यह प्रोजेक्टर सभी साइज की तस्वीरों, ऑडियो और वीडियो फाइल को सपोर्ट करता है। साथ ही मल्टी-फंक्शन रिमोट को कंट्रोल करता है जिसे पैनल बटन पर रखा गया है जिससे यूजर्स आसानी से प्रेजेन्टेशन दे पाएंगे और फिल्म भी देख सकेंगे। यही नहीं, यूजर्स प्ले, पॉज, स्टॉप, फास्ट-फॉरवर्ड, रिवर्स, जूम और फ्रीज, म्यूट, चेंज वॉल्यूम आदि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह 110-240V 50/60 Hz AC पावर पर काम करता है। इसमें तापमान को कंट्रोल में रखने के लिए इन-बिल्ट कूलिंग फैन दिया गया है।

डिवाइस के पोर्ट से इसे 5 वोल्ट डिवाइस जैसे एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज स्मार्टफोन या कैमरे आदि से चार्ज भी किया जा सकता है। इसकी कीमत 29,999 रुपये है। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

Progenie का इस्तेमाल
कारोबर के लिए: अगर आप सेल्स या मार्केटिंग में काम करते हैं तो Progenie को आसानी से लैपटॉप के साथ ले जा सकते हैं। आप अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या पैन-ड्राइव की मदद से आसानी से प्रेजेन्टेशन दे सकते हैं।

गेमिंग के लिए
 अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं तो आपको इसकी 80 इंच की स्क्रीन पर PS3, PS4, X-Box खेलने का अलग अनुभव प्राप्त होगा। गेम्स के कंसोल्स को प्रोजेक्टर के एचडीएमआई पोर्ट के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।

अगर आप यूएसबी स्टिक या माइक्रो एसडी या लैपटॉप के साथ Progenie का इस्तेमाल कर वीडियो देख रहें हैं तो आप ऑक्स आउट की मदद से अपने होम-थिएटर या साउण्ड सिस्टम पर शानदार आवाज का अनुभव पा सकते हैं।

Tuesday 28 November 2017

ASUS ने भारतीय बाजार में लाँच किये दो नये नोटबुक, जानें इसकी कीमत...


प्रौद्योगिकी कंपनी आसुस ने भारतीय बाजार में दो नये नोटबुक वीवोबुक एस 15 और ज़ेनबुक यूएक्स 430 लाँच करने की घोषणा की। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि जेनबुक यूएक्स 430 डिस्क्रीट ग्राफिक्स से युक्त अब तक की सबसे पतली ज़ेनबुक है।

नवीनतम ज़ेनबुक और वीवोबुक थिन-एंड-लाइट लैपटाॅप डिजाइन तथा टेक्नोलाॅजी पर आधारित है। वीवोबुक एस 15 की कीमत 59]990 रुपये और आसुस जेनबुक यूएक्स 430 की कीमत 74,990 रुपये है।


वीवोबुक एस 51 का स्क्रीन 15.6 इंच है जिसे निरंतर सफर करेन वालों को ध्यान में रखते हुये डिजाइन किया गया है। यह नोटबुक 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर से लैस है जिसमें 16जीबी तक की डीडीआर4 मेमरी है। इसी तरह से आसुस जेनकुब यूएक्स 410 में फुल एचडी 14 इंच स्क्रीन है। इसमें 7वीं पीढ़ी के कोर आई7 प्रोसेसर है।

अब बिना बफर देख पाएंगे वीडियो, भारत में YouTube Go लांच



Google ने इस साल अप्रैल के महीने में YouTube Go नाम के ऐप का भारत में बीटा वर्जन जारी किया था. ये भी वीडियो के लिए खास तौर पर तैयार किया गया ऐप है जोकि यू-ट्यूब के जैसा ही है. लेकिन इस ऐप की खास बात ये है कि ये  नो इंटरनेट एक्सेस या लो डेटा स्पीड में भी काम करता है. इस ऐप को विकासशील देशों या उन लोग जिनके पास लिमिटेड इंटरनेट एक्सेस है उनके लिए बनाया गया है.  

YouTube Go ओरिजनल YouTube का डाउन वर्जन है. इससे यूजर्स स्लो इंटरनेट में भी वीडियो देख सकते हैं, शेयर कर सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं. अभी तक YouTube Go ऐप का बीटा वर्जन ही भारत में उपलब्ध था. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेकिन आज से YouTube Go को बीटा से बाहर लाकर सभी के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. हालांकि पूरी तरह तैयार ऐप को सभी तक पहुंचने में वक्त जरूर लग सकता है.


यानी अगर आप तक भी ये ऐप अभी नहीं पहुंचा है तो आपको कुछ वक्त के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो इसे आप गूगल प्ले स्टोर पर देख सकते हैं. जब हमने चेक किया तो इसका स्टेबल बिल्ड वर्जन हमें नजर नहीं आया. यानी स्टेबल बिल्ड का रोलआउट अभी बाकी है. फिर भी यूजर्स फिलहाल एंड्रॉयड पर यू-ट्यूब गो का अनरिलिज्ड वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं.

इसी तरह ios में चेक किए जाने पर ये ऐप नजर ही नहीं आया. इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी भी नहीं है कि क्या ये ऐप ios पर आएगा भी. YouTube Go के जरिए यूजर्स YouTube से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं और सेव कर सकते हैं. इतना ही नहीं यूजर्स ऑफलाइन वीडियोज को ब्लूटूथ या WiFi डायरेक्ट के जरिए अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते हैं. इसमें यूजर्स वीडियो को डाउनलोड करने से पहले इनका MB भी चेक कर सकते हैं.

Thursday 17 August 2017

google का कहना है कि आप टाइप कम करें और बोलें ज़्यादा


गूगल इस कोशिश में है कि लोग अपने मेसेज और सर्च टाइप ना करें बल्कि वॉइस कमांड्स से लिखें। कम्पनी का कहना है कि उसने वॉइस टाइपिंग को 119 भाषाओं के लिए विस्तार दिया है ताकि 1 अरब से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें। गूगल का मानना है कि टाइपिंक के बजाय वॉइस कमांड देने से यूजर्स का वक्त बचेगा।




हालांकि, कई यूजर अब भी सार्वजनिक रूप से वॉइस सर्च ट्राई करने में शर्माते हैं। पीछे से आ रही आवाजों की वजह से कई बार यह फीचर ढंग से काम नहीं करता। जिसके चलते या तो यूजरों को चिल्लाना पड़ता है या टाइप ही करना पड़ता है।

गूगल के टेक्निकल प्रोग्राम मैनेजर ऑफ स्पीच दान वान एश ने समझाया कि कैसे कम्पनी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल अलग-अलग भाषाएं समझने के लिए कर रही है। उन्होंने कहा, 30 नई लैंग्वेज वेरायटी को समधने के लिए हमने स्थानीय लोगों के स्पीच सैम्पल लिए हैं। इससे हमारे मशीन लर्निंग मॉडल्स को नई भाषाओं की आवाजें और शब्द समझने में मदद मिली है और भाषा के मामले में उनकी ऐक्युरेसी बढ़ी है।श् उन्होंने यह भी कहा कि ईमोजी का नाम लेकर ईमोजी बनाना भी संभव है।

Thursday 1 June 2017

Android का Youtube app बदल गया, क्या आपने देखा?

लगभग एक साल तक की टेस्टिंग के बाद गूगल ने एंड्रायड के YouTube ऐप में नए डिजाइन को ऑफिशियल कर दिया है. नए डिजाइन में नैविगेशन बार की जगह बदल दी गई है. पहले ऐप में नैविगेशन बार स्क्रीन में उपर की तरफ था, अब इसे ios की तरह स्क्रीन में नीचे की तरफ शिफ्ट कर दिया गया है.



Image result for new youtube feature on youtubeकंपनी का दावा है कि इस बदलाव के बाद से यूट्यूब एंड्रायड ऐप में नैविगेशन करना पहले से भी आसान हो जाएगा. नए अपडेट के बाद टॉप नेविगेशन बार का साइज छोटा कर दिया गया है. साथ ही अपलोड बटन जो पहले एक फ्लोटिंग बटन था, उसे टॉप बार में शिफ्ट कर दिया गया है. टॉप बार में अपलोड के साथ ही वीडियो कास्ट करने और प्लेटफॉर्म पर वीडियो सर्च करने जैसे फीचर भी मिलेंगे. अब अकाउंट और लाइब्रेरी सेक्शन को भी अलग-अलग कर दिया गया है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब यूजर्स को अपने लाइक्स, अपलोड, फेवरेट और प्लेलिस्ट लाइब्रेरी में दिखाई देंगे. हालांकि अकाउंट और ऐप सेटिंग को एक्सेस करने के लिए यूजर आइकन पर क्लिक करना होगा.
बताया जा रहा है कि एंड्रायड में इस अपडेट को धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है. कुछ यूजर्स को ये अपडेट मिल चुका है वहीं कुछ यूजर्स को अभी नया अपडेट मिलना बाकी है. ऐसे में जिन यूजर्स को नए डिजाइन का बेसब्री से इंतजार हैं उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

Wednesday 31 May 2017

HUAWAI ने लांच किया Mediapad M 3 lite 10

चीनी फोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अपनी मीडियापैड सीरीज़ का विस्तार करते हुए नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट मीडियापैड एम3 लाइट 10 गोल्ड, स्पेस ग्रे और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। हुवावे ने अभी MediaPad M3 Lite 10 की उपलब्धता और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।


Image result for huawei  media pad m 3 lite latest
3GB रैम 16GB इंटरनल स्टोरेज, 3GB रैम 32GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज. 


यह टेबलेट गोल्ड, स्पेस ग्रे और व्हाइट कलर में उपलब्ध है. इस टेबलेट में 10.1 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस के सभी  में स्टोरेज एक्सपेंड की जा सकती है. 

यह डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है. इस डिवाइस में डिस्प्ले के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है. इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है.

कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में LTE Cat4 और WiFi 11ac मौजूद है. इस डिवाइस की कीमत और लॉन्चिंग डेट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.

अब मौसम नहीं देगा धोखा, इस मोबाइल एप से जानें मौसम की जानकारी

"आज मौसम बड़ा बेईमान है बड़ा"  मौसम भले ही बेइमान हो जाए पर आज के समय में आप मौसम से धोखा नहीं खा सकते हैं. पर इसके लिए आपको स्मार्ट होना पड़ेगा और मौसम से थोड़ा तेज होना पड़ेगा. तभी तो आप मौसम से धोखा खाने से बच पाएंगे.

अगर आप कहीं ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो वहां के मौसम की जानकारी होने पर आप मौसम के मुताबिक अपना ट्रिप प्लान कर सकते हैं. इससे आपको परेशानी नहीं होगी और ना ही मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. मौसम की जानकारी आपको अपने स्मार्टफोन पर ही मिलेगी. जी हां Weather ऐप की मदद से आप घर बैठे किसी भी लोकेशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. एंड्रॉइड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से Weather ऐप को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, मतलब किसी प्रकार के कोई चार्ज नहीं लगेंगे.



इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. बस आपको हमारे द्वारा दी जा रही जानकारी को फॉलो करना है. इसके बाद यदि आप चाहते हैं कि मौसम से धोखा नहीं खाना है तो फिर बिना देरी किए आपको यह काम कर लेना चाहिए.

इसके मस्त फीचर्स को जानें

-आपके सुविधानुसार भाषा में जानकारी.
– मैनुअली लोकेशन एड करने की सुविधा.

– एक से ज्यादा लोकेशन्स की वेदर कंडीशन की जानकारी एड और ट्रैक कर सकते हैं.
– एनिमेटेड वेदर कंडीशन्स.

ऐसे करें डाउनलोड

लगभग एक  करोड़ से ज्यादा लोग इस ऐप को डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. Weather ऐप को यूजर्स ने 5 में से 4.4 रेटिंग भी दी है तो फिर बिना देरी किए हमें भी इसको अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना चाहिए.

इस लिंक पर जाकर डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ndsoftwares.mausam&hl=en

-अब इसके इंस्टॉल होने के बाद खोलें.
-इसके बाद भाषा का चयन करें.
-लोकेशन का चयन कर जानकारी ले सकते हैं.
-ऑटो मोड में रख सकते हैं.
-पिछले दिनों की भी सूचना ले सकते हैं .

पॉकेट प्रोजेक्टर को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर देख पाएंगे वीडियो, जानें और क्या है खास

यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए स्वीडिश टैक स्टार्टअप कंपनी स्वीम ने एक पॉकेट प्रोजेक्टर बनाया है। इस प्रोजेक्टर को स्मार्टफोन से क...