Tuesday, 28 November 2017

ASUS ने भारतीय बाजार में लाँच किये दो नये नोटबुक, जानें इसकी कीमत...


प्रौद्योगिकी कंपनी आसुस ने भारतीय बाजार में दो नये नोटबुक वीवोबुक एस 15 और ज़ेनबुक यूएक्स 430 लाँच करने की घोषणा की। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि जेनबुक यूएक्स 430 डिस्क्रीट ग्राफिक्स से युक्त अब तक की सबसे पतली ज़ेनबुक है।

नवीनतम ज़ेनबुक और वीवोबुक थिन-एंड-लाइट लैपटाॅप डिजाइन तथा टेक्नोलाॅजी पर आधारित है। वीवोबुक एस 15 की कीमत 59]990 रुपये और आसुस जेनबुक यूएक्स 430 की कीमत 74,990 रुपये है।


वीवोबुक एस 51 का स्क्रीन 15.6 इंच है जिसे निरंतर सफर करेन वालों को ध्यान में रखते हुये डिजाइन किया गया है। यह नोटबुक 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर से लैस है जिसमें 16जीबी तक की डीडीआर4 मेमरी है। इसी तरह से आसुस जेनकुब यूएक्स 410 में फुल एचडी 14 इंच स्क्रीन है। इसमें 7वीं पीढ़ी के कोर आई7 प्रोसेसर है।

No comments:

Post a Comment

पॉकेट प्रोजेक्टर को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर देख पाएंगे वीडियो, जानें और क्या है खास

यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए स्वीडिश टैक स्टार्टअप कंपनी स्वीम ने एक पॉकेट प्रोजेक्टर बनाया है। इस प्रोजेक्टर को स्मार्टफोन से क...