Wednesday, 31 May 2017

अब मौसम नहीं देगा धोखा, इस मोबाइल एप से जानें मौसम की जानकारी

"आज मौसम बड़ा बेईमान है बड़ा"  मौसम भले ही बेइमान हो जाए पर आज के समय में आप मौसम से धोखा नहीं खा सकते हैं. पर इसके लिए आपको स्मार्ट होना पड़ेगा और मौसम से थोड़ा तेज होना पड़ेगा. तभी तो आप मौसम से धोखा खाने से बच पाएंगे.

अगर आप कहीं ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो वहां के मौसम की जानकारी होने पर आप मौसम के मुताबिक अपना ट्रिप प्लान कर सकते हैं. इससे आपको परेशानी नहीं होगी और ना ही मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. मौसम की जानकारी आपको अपने स्मार्टफोन पर ही मिलेगी. जी हां Weather ऐप की मदद से आप घर बैठे किसी भी लोकेशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. एंड्रॉइड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से Weather ऐप को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, मतलब किसी प्रकार के कोई चार्ज नहीं लगेंगे.



इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. बस आपको हमारे द्वारा दी जा रही जानकारी को फॉलो करना है. इसके बाद यदि आप चाहते हैं कि मौसम से धोखा नहीं खाना है तो फिर बिना देरी किए आपको यह काम कर लेना चाहिए.

इसके मस्त फीचर्स को जानें

-आपके सुविधानुसार भाषा में जानकारी.
– मैनुअली लोकेशन एड करने की सुविधा.

– एक से ज्यादा लोकेशन्स की वेदर कंडीशन की जानकारी एड और ट्रैक कर सकते हैं.
– एनिमेटेड वेदर कंडीशन्स.

ऐसे करें डाउनलोड

लगभग एक  करोड़ से ज्यादा लोग इस ऐप को डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. Weather ऐप को यूजर्स ने 5 में से 4.4 रेटिंग भी दी है तो फिर बिना देरी किए हमें भी इसको अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना चाहिए.

इस लिंक पर जाकर डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ndsoftwares.mausam&hl=en

-अब इसके इंस्टॉल होने के बाद खोलें.
-इसके बाद भाषा का चयन करें.
-लोकेशन का चयन कर जानकारी ले सकते हैं.
-ऑटो मोड में रख सकते हैं.
-पिछले दिनों की भी सूचना ले सकते हैं .

No comments:

Post a Comment

पॉकेट प्रोजेक्टर को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर देख पाएंगे वीडियो, जानें और क्या है खास

यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए स्वीडिश टैक स्टार्टअप कंपनी स्वीम ने एक पॉकेट प्रोजेक्टर बनाया है। इस प्रोजेक्टर को स्मार्टफोन से क...