यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए स्वीडिश टैक स्टार्टअप कंपनी स्वीम ने एक पॉकेट प्रोजेक्टर बनाया है। इस प्रोजेक्टर को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर वीडियो को दीवार पर देखा जा सकता है। इसकी कीमत 600 अमरीकी डॉलर यानी करीब 38,730 रुपये है। इसे मार्च 2018 तक बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे भारत में कब पेश किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। लेकिन भारतीय यूजर्स के लिए बाजार में Portronics Progenie प्रोजेक्टर मौजूद है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है।
जानें पॉकेट प्रोजेक्टर के बारे में
इसमें 4.1 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो 358 ppi को सपोर्ट करेगा। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280×720 है। यह एंड्रॉयड 7.1 नॉगट को सपोर्ट करेगा। इस प्रोजेक्टर में यूजर्स अपनी मनपसंद एप्स को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे। इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। आपको बता दें कि इस पॉकेट स्मार्ट प्रोजेक्टर को अमरीकी टैक्नोलॉजी कंपनी टैक्सास इंस्ट्रूमैंट्स ने बनाया है। इसमें DLP मॉड्यूल लगा है जो 60-100 ल्यूमिनस को सपोर्ट करता है।
अन्य फीचर्स
इस प्रोजेक्टर में 4जी नैनो सिम स्लॉट दिया गया है। इसमें सिम इंसर्ट कर इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा वाई-फाई की सुविधा भी दी गई है। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें 2 W यानी 2 वॉट का स्पीकर दिया गया है। वहीं, ब्लूटूथ 4.1 के जरिए इसे वायरलैस स्पीकर के साथ भी कनैक्ट किया जा सकता है। इसे पावर देने के लिए 7000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फुल चार्ज होने पर 3 घंटों का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।
जानें Portronics Progenie प्रोजेक्टर के बारे में
Portronics Progenie के फीचर्स
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiZeWvMX4tQYiwMCTxl0IyzayEdJ5lQI_9qwRRQ1iSdRjm7SQw_OS9eyuO34oRYzJC6jGLcVTLD-TMnXlZnRZE-4_DHMFZtIr6BFYNh66TRz7RP2utNaIRyHgYrZS8ISPsNxyVycFd51YOU/s320/pocket-projector.jpg)
डिवाइस के पोर्ट से इसे 5 वोल्ट डिवाइस जैसे एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज स्मार्टफोन या कैमरे आदि से चार्ज भी किया जा सकता है। इसकी कीमत 29,999 रुपये है। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
Progenie का इस्तेमाल
कारोबर के लिए: अगर आप सेल्स या मार्केटिंग में काम करते हैं तो Progenie को आसानी से लैपटॉप के साथ ले जा सकते हैं। आप अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या पैन-ड्राइव की मदद से आसानी से प्रेजेन्टेशन दे सकते हैं।
गेमिंग के लिए
अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं तो आपको इसकी 80 इंच की स्क्रीन पर PS3, PS4, X-Box खेलने का अलग अनुभव प्राप्त होगा। गेम्स के कंसोल्स को प्रोजेक्टर के एचडीएमआई पोर्ट के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।
अगर आप यूएसबी स्टिक या माइक्रो एसडी या लैपटॉप के साथ Progenie का इस्तेमाल कर वीडियो देख रहें हैं तो आप ऑक्स आउट की मदद से अपने होम-थिएटर या साउण्ड सिस्टम पर शानदार आवाज का अनुभव पा सकते हैं।