Thursday, 30 November 2017

पॉकेट प्रोजेक्टर को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर देख पाएंगे वीडियो, जानें और क्या है खास

यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए स्वीडिश टैक स्टार्टअप कंपनी स्वीम ने एक पॉकेट प्रोजेक्टर बनाया है। इस प्रोजेक्टर को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर वीडियो को दीवार पर देखा जा सकता है। इसकी कीमत 600 अमरीकी डॉलर यानी करीब 38,730 रुपये है। इसे मार्च 2018 तक बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे भारत में कब पेश किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। लेकिन भारतीय यूजर्स के लिए बाजार में Portronics Progenie प्रोजेक्टर मौजूद है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है।


जानें पॉकेट प्रोजेक्टर के बारे में 
इसमें 4.1 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो 358 ppi को सपोर्ट करेगा। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280×720 है। यह एंड्रॉयड 7.1 नॉगट को सपोर्ट करेगा। इस प्रोजेक्टर में यूजर्स अपनी मनपसंद एप्स को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे। इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। आपको बता दें कि इस पॉकेट स्मार्ट प्रोजेक्टर को अमरीकी टैक्नोलॉजी कंपनी टैक्सास इंस्ट्रूमैंट्स ने बनाया है। इसमें DLP मॉड्यूल लगा है जो 60-100 ल्यूमिनस को सपोर्ट करता है।

अन्य फीचर्स
इस प्रोजेक्टर में 4जी नैनो सिम स्लॉट दिया गया है। इसमें सिम इंसर्ट कर इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा वाई-फाई की सुविधा भी दी गई है। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें 2 W यानी 2 वॉट का स्पीकर दिया गया है। वहीं, ब्लूटूथ 4.1 के जरिए इसे वायरलैस स्पीकर के साथ भी कनैक्ट किया जा सकता है। इसे पावर देने के लिए 7000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फुल चार्ज होने पर 3 घंटों का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।

जानें Portronics Progenie प्रोजेक्टर के बारे में

                                                                            Portronics Progenie के फीचर्स
इसकी स्क्रीन 80 इंच की है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 854x480 है। इसकी स्क्रीन पर अलग-अलग सोर्सेज से मल्टीमीडिया कंटेंट देखने का बेहतर अनुभव प्राप्त होगा। यह प्रोजेक्टर सभी साइज की तस्वीरों, ऑडियो और वीडियो फाइल को सपोर्ट करता है। साथ ही मल्टी-फंक्शन रिमोट को कंट्रोल करता है जिसे पैनल बटन पर रखा गया है जिससे यूजर्स आसानी से प्रेजेन्टेशन दे पाएंगे और फिल्म भी देख सकेंगे। यही नहीं, यूजर्स प्ले, पॉज, स्टॉप, फास्ट-फॉरवर्ड, रिवर्स, जूम और फ्रीज, म्यूट, चेंज वॉल्यूम आदि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह 110-240V 50/60 Hz AC पावर पर काम करता है। इसमें तापमान को कंट्रोल में रखने के लिए इन-बिल्ट कूलिंग फैन दिया गया है।

डिवाइस के पोर्ट से इसे 5 वोल्ट डिवाइस जैसे एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज स्मार्टफोन या कैमरे आदि से चार्ज भी किया जा सकता है। इसकी कीमत 29,999 रुपये है। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

Progenie का इस्तेमाल
कारोबर के लिए: अगर आप सेल्स या मार्केटिंग में काम करते हैं तो Progenie को आसानी से लैपटॉप के साथ ले जा सकते हैं। आप अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या पैन-ड्राइव की मदद से आसानी से प्रेजेन्टेशन दे सकते हैं।

गेमिंग के लिए
 अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं तो आपको इसकी 80 इंच की स्क्रीन पर PS3, PS4, X-Box खेलने का अलग अनुभव प्राप्त होगा। गेम्स के कंसोल्स को प्रोजेक्टर के एचडीएमआई पोर्ट के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।

अगर आप यूएसबी स्टिक या माइक्रो एसडी या लैपटॉप के साथ Progenie का इस्तेमाल कर वीडियो देख रहें हैं तो आप ऑक्स आउट की मदद से अपने होम-थिएटर या साउण्ड सिस्टम पर शानदार आवाज का अनुभव पा सकते हैं।

Tuesday, 28 November 2017

ASUS ने भारतीय बाजार में लाँच किये दो नये नोटबुक, जानें इसकी कीमत...


प्रौद्योगिकी कंपनी आसुस ने भारतीय बाजार में दो नये नोटबुक वीवोबुक एस 15 और ज़ेनबुक यूएक्स 430 लाँच करने की घोषणा की। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि जेनबुक यूएक्स 430 डिस्क्रीट ग्राफिक्स से युक्त अब तक की सबसे पतली ज़ेनबुक है।

नवीनतम ज़ेनबुक और वीवोबुक थिन-एंड-लाइट लैपटाॅप डिजाइन तथा टेक्नोलाॅजी पर आधारित है। वीवोबुक एस 15 की कीमत 59]990 रुपये और आसुस जेनबुक यूएक्स 430 की कीमत 74,990 रुपये है।


वीवोबुक एस 51 का स्क्रीन 15.6 इंच है जिसे निरंतर सफर करेन वालों को ध्यान में रखते हुये डिजाइन किया गया है। यह नोटबुक 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर से लैस है जिसमें 16जीबी तक की डीडीआर4 मेमरी है। इसी तरह से आसुस जेनकुब यूएक्स 410 में फुल एचडी 14 इंच स्क्रीन है। इसमें 7वीं पीढ़ी के कोर आई7 प्रोसेसर है।

अब बिना बफर देख पाएंगे वीडियो, भारत में YouTube Go लांच



Google ने इस साल अप्रैल के महीने में YouTube Go नाम के ऐप का भारत में बीटा वर्जन जारी किया था. ये भी वीडियो के लिए खास तौर पर तैयार किया गया ऐप है जोकि यू-ट्यूब के जैसा ही है. लेकिन इस ऐप की खास बात ये है कि ये  नो इंटरनेट एक्सेस या लो डेटा स्पीड में भी काम करता है. इस ऐप को विकासशील देशों या उन लोग जिनके पास लिमिटेड इंटरनेट एक्सेस है उनके लिए बनाया गया है.  

YouTube Go ओरिजनल YouTube का डाउन वर्जन है. इससे यूजर्स स्लो इंटरनेट में भी वीडियो देख सकते हैं, शेयर कर सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं. अभी तक YouTube Go ऐप का बीटा वर्जन ही भारत में उपलब्ध था. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेकिन आज से YouTube Go को बीटा से बाहर लाकर सभी के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. हालांकि पूरी तरह तैयार ऐप को सभी तक पहुंचने में वक्त जरूर लग सकता है.


यानी अगर आप तक भी ये ऐप अभी नहीं पहुंचा है तो आपको कुछ वक्त के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो इसे आप गूगल प्ले स्टोर पर देख सकते हैं. जब हमने चेक किया तो इसका स्टेबल बिल्ड वर्जन हमें नजर नहीं आया. यानी स्टेबल बिल्ड का रोलआउट अभी बाकी है. फिर भी यूजर्स फिलहाल एंड्रॉयड पर यू-ट्यूब गो का अनरिलिज्ड वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं.

इसी तरह ios में चेक किए जाने पर ये ऐप नजर ही नहीं आया. इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी भी नहीं है कि क्या ये ऐप ios पर आएगा भी. YouTube Go के जरिए यूजर्स YouTube से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं और सेव कर सकते हैं. इतना ही नहीं यूजर्स ऑफलाइन वीडियोज को ब्लूटूथ या WiFi डायरेक्ट के जरिए अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते हैं. इसमें यूजर्स वीडियो को डाउनलोड करने से पहले इनका MB भी चेक कर सकते हैं.

पॉकेट प्रोजेक्टर को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर देख पाएंगे वीडियो, जानें और क्या है खास

यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए स्वीडिश टैक स्टार्टअप कंपनी स्वीम ने एक पॉकेट प्रोजेक्टर बनाया है। इस प्रोजेक्टर को स्मार्टफोन से क...