चीनी फोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अपनी मीडियापैड सीरीज़ का विस्तार करते हुए नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है।
लेटेस्ट मीडियापैड एम3 लाइट 10 गोल्ड, स्पेस ग्रे और व्हाइट कलर वेरिएंट
में उपलब्ध होगा। हुवावे ने अभी MediaPad M3 Lite 10 की उपलब्धता और कीमत
के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
यह टेबलेट गोल्ड,
स्पेस ग्रे और व्हाइट कलर में उपलब्ध है. इस टेबलेट में 10.1
इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस के सभी में स्टोरेज एक्सपेंड की जा सकती है.
यह डिवाइस एंड्रॉयड 7.0
नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है. इस डिवाइस में डिस्प्ले के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है. इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में 8
मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है.
कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में LTE Cat4 और WiFi
11ac मौजूद है. इस डिवाइस की कीमत और लॉन्चिंग डेट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.