Wednesday, 31 May 2017

HUAWAI ने लांच किया Mediapad M 3 lite 10

चीनी फोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अपनी मीडियापैड सीरीज़ का विस्तार करते हुए नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट मीडियापैड एम3 लाइट 10 गोल्ड, स्पेस ग्रे और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। हुवावे ने अभी MediaPad M3 Lite 10 की उपलब्धता और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।


Image result for huawei  media pad m 3 lite latest
3GB रैम 16GB इंटरनल स्टोरेज, 3GB रैम 32GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज. 


यह टेबलेट गोल्ड, स्पेस ग्रे और व्हाइट कलर में उपलब्ध है. इस टेबलेट में 10.1 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस के सभी  में स्टोरेज एक्सपेंड की जा सकती है. 

यह डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है. इस डिवाइस में डिस्प्ले के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है. इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है.

कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में LTE Cat4 और WiFi 11ac मौजूद है. इस डिवाइस की कीमत और लॉन्चिंग डेट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.

अब मौसम नहीं देगा धोखा, इस मोबाइल एप से जानें मौसम की जानकारी

"आज मौसम बड़ा बेईमान है बड़ा"  मौसम भले ही बेइमान हो जाए पर आज के समय में आप मौसम से धोखा नहीं खा सकते हैं. पर इसके लिए आपको स्मार्ट होना पड़ेगा और मौसम से थोड़ा तेज होना पड़ेगा. तभी तो आप मौसम से धोखा खाने से बच पाएंगे.

अगर आप कहीं ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो वहां के मौसम की जानकारी होने पर आप मौसम के मुताबिक अपना ट्रिप प्लान कर सकते हैं. इससे आपको परेशानी नहीं होगी और ना ही मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. मौसम की जानकारी आपको अपने स्मार्टफोन पर ही मिलेगी. जी हां Weather ऐप की मदद से आप घर बैठे किसी भी लोकेशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. एंड्रॉइड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से Weather ऐप को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, मतलब किसी प्रकार के कोई चार्ज नहीं लगेंगे.



इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. बस आपको हमारे द्वारा दी जा रही जानकारी को फॉलो करना है. इसके बाद यदि आप चाहते हैं कि मौसम से धोखा नहीं खाना है तो फिर बिना देरी किए आपको यह काम कर लेना चाहिए.

इसके मस्त फीचर्स को जानें

-आपके सुविधानुसार भाषा में जानकारी.
– मैनुअली लोकेशन एड करने की सुविधा.

– एक से ज्यादा लोकेशन्स की वेदर कंडीशन की जानकारी एड और ट्रैक कर सकते हैं.
– एनिमेटेड वेदर कंडीशन्स.

ऐसे करें डाउनलोड

लगभग एक  करोड़ से ज्यादा लोग इस ऐप को डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. Weather ऐप को यूजर्स ने 5 में से 4.4 रेटिंग भी दी है तो फिर बिना देरी किए हमें भी इसको अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना चाहिए.

इस लिंक पर जाकर डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ndsoftwares.mausam&hl=en

-अब इसके इंस्टॉल होने के बाद खोलें.
-इसके बाद भाषा का चयन करें.
-लोकेशन का चयन कर जानकारी ले सकते हैं.
-ऑटो मोड में रख सकते हैं.
-पिछले दिनों की भी सूचना ले सकते हैं .

पॉकेट प्रोजेक्टर को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर देख पाएंगे वीडियो, जानें और क्या है खास

यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए स्वीडिश टैक स्टार्टअप कंपनी स्वीम ने एक पॉकेट प्रोजेक्टर बनाया है। इस प्रोजेक्टर को स्मार्टफोन से क...